मारवाड़ी युवा मंच के नेतृत्व में हुआ एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, शुभारंभ से पहले हुआ राष्ट्रगान*
*मारवाड़ी युवा मंच के नेतृत्व में हुआ एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, शुभारंभ से पहले हुआ राष्ट्रगान*
महासमुंद/बसना-अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा गुरूवार को हाई स्कूल मैदान में एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बसना के सम्पत अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष कैलाश मित्तल, सचिव रितेश अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी विरेन्द्र नायक, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अग्रेसन महाराज के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और प्रतियोगिता के पूर्व राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता जय अम्बे ग्लास की टीम ने हासिल कि जिसके प्रायोजक रितेश अग्रवाल एवं टीम के कप्तान शुभम अग्रवाल रहे। द्वितीय स्थान पर जय अंबे ट्रेडर्स ने हासिल की जिसके प्रायोजक राजकुमार अग्रवाल एवं टीम कप्तान नीरज अग्रवाल रहे। तृतीय स्थान नीलांचल सेवा समिति की टीम रही, जिसके प्रायोजक सुमित अग्रवाल रहे एवं चतुर्थ विनायक ट्रेडर्स से भावेश अग्रवाल रहे। विजेताओं को आंचलिक अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल के द्वारा पुरस्कार वितरण कर बधाई दी। उक्त प्रतियोगिता में गोपाल अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल द्वारा मंच संचालन किया गया एवं अंपायर शीत गुप्ता, खगेश्वर रहे।
इस अवसर पर शुभम अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच, राजकुमार अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, शीत गुप्ता अधिवक्ता, लोकनाथ खुंटे समेत नगरवासी उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच की मांग पर दिया वाटर कूलर
संपत अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल, खिलाडी भावना से खेलना चाहिए एवं खेल जीवन का अहम हिस्सा है। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वाटर कूलर मांग की गई थी, जिसे तत्काल युवा मंच को वॉटर कूलर प्रदान किया गया। उक्त वाटर कूलर को सार्वजनिक स्थान पर आम जन के सुविधा के लिए लगाया जाएगा।
समाचार एवं विज्ञापन के लिये संपर्क करे
swapnil 61000@gmail.com
9977961000
सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586
वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018
देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है
👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*
संपर्क 9425569117
7000748813
निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A
Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan