Uncategorized
*कार्यकर्ताओं से मिलने बजरंग दल प्रदेश संयोजक पहुचे आनदगांव व बेरला*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_20210918-175919.jpg)
*बेमेतरा:-* बजरंग दल छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे प्रदेशभर में धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। जिस विषय को लेकर बेरला पहुचे बजरंग दल प्रदेश संयोजक रतन यादव व जिला संयोजक नितेश सोनी सहित कार्यकर्ताओ से की। मुलाकात व लोगो को किये जागरूक ग्रामीणो से कहे अपने गांव बाहरी व्यक्ति प्रवेश करवाने से पहले पूरी जानकारी ले लेवे।अब बजरंग दल विधर्मियों से आर पार की लड़ाई लड़ने जा रही है। अब विधर्मियों की खैर नही पूरे प्रदेश को अब धर्मांतरण मुक्त बनाने का संकल्प अभियान चलाया गया। जिसमे बजरंग दल जिला संयोजक नितेश सोनी ने बताया कि अपने छेत्र में ऐसा सूचना अब तक नही परन्तु अगर इस प्रकार की विधर्मियों का कोई सूचना मिलती है, तो बजरंग दल इसका पुराजोर विरोध कर विधर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करवाएगी।