छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले केसमनापुर जलाशय मरम्मत के लिए 2.48 करोड़ रूपए की स्वीकृतिYouth Congress burnt the effigy of BJP state in-charge Youth Congress burnt the effigy of BJP state in-charge

कबीरधाम जिले केसमनापुर जलाशय मरम्मत के लिए 2.48 करोड़ रूपए की स्वीकृति

कवर्धा, 01 सितम्बर 2021। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासों से
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड स्थित समनापुर जलाशय के मरम्मत, बायीं तट की नहर निर्माण एवं निर्मित नहर की रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग के लिए 2 करोड़ 48 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है। इस जलाशय की मरम्मत एवं नहरों के निर्माण व रिमॉडलिंग से इसकी सिंचाई क्षमता में 514 एकड़ की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 1139 एकड़ में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button