बेमेतरा

साहू समाज मे कर्मा जयंती के लिए ग्राम नवकेशा का चयन सर्वसम्मानित

देवकर : – देवकर में बुधवार को 2 बजे साहू समाज की आवश्यक बैठक हुआ। जिसमें साहू भवन देवकर के परिक्षेत्रीय साहू समाज के तत्वावधान पर कई बातों पर आवश्यक रूप से बैठक आहूत किया गया । वही साहू समाज के परिक्षेत्रीय पर कर्मा जयंती मनाने के लिए ग्राम नवकेशा का चयन सर्वसम्मानित रूप से किया गया । इसके साथ ही होली मिलन समारोह मनाया गया । वही अन्य सामाजिक विषय पर चर्चा किया गया । इस प्रकार बैठक के मुख्य रूप से परिक्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष श्री बिहारी साहू , , उपाध्यक्ष श्री प्रेमलाल साहू , सचिव श्री होरी लाल साहू , कोषाध्यक्ष श्री संजय साहू , साथ ही त्रिभुवन साहू , कृष्णा साहू , अश्वनी साहू , संतोष साहू , लखन साहू , किशन साहू, कांशीराम साहू , संतु साहू , कन्हैया साहू , इंद्र कुमार साहू , , गोवर्धन साहू एवं साहू समाज सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button