छत्तीसगढ़

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने जिले में शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने जिले में शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया
देव यादव
बेमेतरा नवागढ़-गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला बेमेतरा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले में शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया जो लम्बे समय से बन्द पड़े हैं छात्रावास को पुनः खोलने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है स्कूल, कालेज सभी शिक्षण संस्थान खुल गई है
तो अब शिक्षा ग्रहण के लिए दुर दराज से पढ़ाई करने के लिए आ रहे छात्र, छात्रों को बहुत बड़ा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अभी कोई छात्रावास जैसे प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक खुला नहीं है तो आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है
शिक्षा मंत्री जी से सादर निवेदन है कि छात्र, छात्रोंं का समस्याओं को देखते हुए बेमेतरा जिले में जितना भी छात्रावास है उसे पुनः खोलने का जल्द से जल्द अनुमति दे
जिन छात्र, छात्रों को छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिल पाया है वह छात्र छात्रों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति पुनः दे
उन छात्र,छात्रों का छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति ख़राब है तो आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं
यह छात्र छात्रों का बहुत बड़ा समस्या सामने आ रही है
जिन छात्र छात्रों का छात्रावृत्ति नहीं मिला है उन छात्र, छात्रों का छात्रवृत्ति पुनः देने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है
गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन जिला बेमेतरा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों उपस्थित थे
रितेश ध्रुव , विजय , कुमार छेदैईहा, कमल सिंह नेताम , दिपक ध्रुव , राहुल ध्रुव, चंद्रभानु ध्रुव , सचिन ध्रुव, सुरजीत नेताम , टिकेंद्र नेताम, ललित ध्रुव , दिलीप ध्रुव , भुवन नेताम , दीनदयाल ध्रुव , सतीश नेताम , टेकराम पोर्ते, पोषण नेताम, धनेश्वर मरकाम , आदि और सदस्य उपस्थित थेगोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला बेमेतरा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले में शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है
जो लम्बे समय से बन्द पड़े हैं छात्रावास
को पुनः खोलने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है
स्कूल, कालेज सभी शिक्षण संस्थान खुल गई है
तो अब शिक्षा ग्रहण के लिए दुर दराज से पढ़ाई करने के लिए आ रहे छात्र, छात्रों को बहुत बड़ा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
अभी कोई छात्रावास जैसे प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक खुला नहीं है तो आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है
शिक्षा मंत्री जी से सादर निवेदन है कि छात्र, छात्रोंं का समस्याओं को देखते हुए बेमेतरा जिले में जितना भी छात्रावास है उसे पुनः खोलने का जल्द से जल्द अनुमति दे
जिन छात्र, छात्रों को छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिल पाया है वह छात्र छात्रों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति पुनः दे
उन छात्र,छात्रों का छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति ख़राब है तो आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं
यह छात्र छात्रों का बहुत बड़ा समस्या सामने आ रही है
जिन छात्र छात्रों का छात्रावृत्ति नहीं मिला है उन छात्र, छात्रों का छात्रवृत्ति पुनः देने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है
गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन जिला बेमेतरा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों उपस्थित थे
रितेश ध्रुव , विजय , कुमार छेदैईहा, कमल सिंह नेताम , दिपक ध्रुव , राहुल ध्रुव, चंद्रभानु ध्रुव , सचिन ध्रुव, सुरजीत नेताम , टिकेंद्र नेताम, ललित ध्रुव , दिलीप ध्रुव , भुवन नेताम , दीनदयाल ध्रुव , सतीश नेताम , टेकराम पोर्ते, पोषण नेताम, धनेश्वर मरकाम , केशव ध्रुव, तिरिथ नेताम , विजेंद्र ध्रुव मनीष राकेश हेमचंद सचिन वीरेंद्र अनिल परदेसी धर्मेंद्र लोमस उदय सिंह डीएस आदि और सदस्य उपस्थित थे।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button