छत्तीसगढ़

किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश भाजपा ने भूपेश बघेल सरकार की नीतियों की आलोचना की दुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर में,,,

राकेश जसपाल की रिपोर्ट,,,,,, भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपाइयों ने हल्ला बोलकर किया जंगी प्रदर्शठन,काले कपड़े पहन व हाथो मे काले गुब्बारे लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर सैकड़ों ने दी गिरफ्तारी

 

स्थान:- दुर्ग कलेक्ट्रेट

एंकर:-किसानो एवं आमजनता के प्रति भूपेश बघेल सरकार द्वारा किए गए वादा खिलाफी के विरोध में आज दुर्ग भिलाई जिला भाजपा संगठन द्वारा जोरदार आंदोलन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त हल्ला बोल प्रदर्शन कर जनता को धोखा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान कर सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारियां दी प्रदेश भाजपा के आव्हान पर आयोजित रैली में राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं कि फौज मानस भवन स्टेडियम से निकली जिसमे शहर से लेकर गांव गांव से पहुंचे कार्यकर्ताओ व किसानों ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने थे और महिलाएं भी काले साड़ी मे आए थे वहीं किसान मोर्चा के कार्यकर्ता हाथो में धान की टोकरी लेकर किसान वेशभूषा में ट्रैक्टर में पहुंचे थे इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने काले गुब्बारे में भूपेश सरकार के काले कारनामे लिखे तख्ती उड़ाए तथा कलेक्ट्रेट परिसर पहुचनें के पूर्व जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने लगाए गए बेरीकेट्स पर चढ़कर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया रैली में शामिल होकर गिरफ्तारी देने वालो में पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू दुर्ग भिलाई जिलाध्यक्षद्वय डॉ शिवकुमार तमेर ,विरेंद्र साहू, व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे,कैलाश शर्मा,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर चरोदा महापौर चंद्रकांत मांडले जिला महामंत्री ललित चंद्राकर किसान मोर्चा अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर थानू राम साहू डोमार वर्मा, अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, उपाध्यक्ष अशोक बाफना, ईश्वर शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि विगत दो वर्ष के भूपेश बघेल की कांग्रेस शासनकाल मे किसान से लेकर मजदूर तक व अधिकारी से कर्मचारी तक सभी परेशान हो गए है और उनके के खिलाफ आवाज उठाने वालो को सरकार दमन करने का प्रयास कर रही है सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है एक तरफ किसानों को उनके धान बेचने टोकन व बार दाने के लिए भटकना पड़ रहा है तो वहीं मजदूर परिवार को मिलने वाली विभिन्न सहायता योजना बन्द कर दी गई चुनाव पूर्व गंगाजल कि कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार में घर पहुंच शराब सप्लाई की जा रही है और जगह जगह दारू भठ्ठी खोले जा रहे 10 दिनों में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा करने वाली सरकार उन्हे भूल गई है और वे कर्मी अब महीनों से सड़क पर बैठे है प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को ढाई हजार प्रतिमाह देने का वादा करने वाले युवाओं को आज गोबर बेचकर पैसा कमाने का रास्ता दिखा रही है राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने आगे कहा केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा राज्य के किसानों को भेजे 9हजार करोड़ का अब तक हिसाब नहीं दिए है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश बघेल का व्यवहार एक तानाशाह जैसा बताते हुए कहा कि वे भारी बहुमत व पद के अहंकार में मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ते जा रहे है और प्रधानमंत्री से लेकर सभी विरोधी नेताओ के खिलाफ स्तरहीन बयान देकर प्रदेश के मान सम्मान को मिट्टी में मिला रहे है वहीं पूरा प्रशासन तंत्र में अराजकता व लूट खसोट बढ़ती जा रही है अपराधिक मामले बढ़ रहे है और इन सबसे जनता त्रस्त हो गई है और इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर अब भाजपा भी आक्रमक होकर सड़क पर उतर गई जो इस अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने तक संघर्ष जारी रखेगी ।।

Related Articles

Back to top button