छत्तीसगढ़

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बाइक में सवार होकर रैली में शामिल युवाओं का बढ़ाया उत्साह

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बाइक में सवार होकर रैली में शामिल युवाओं का बढ़ाया उत्साह,,। अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो संभाग प्रमुख

विधायक चंद्र देव राय ने डाँ. महंत को सौंपा कलश,

जांजगीर-चांपा 16 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण हो होने के अवसर पर बाइक रैली और पर्यटन रथ भ्रमण का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है।
आज देर रात पर्यटन रथ और बाइक रैली नगर पंचायत शिवरीनारायण राम वन गमन पथ स्थल पर पहुंची। विधायक श्री चंद्रदेव राय बाईक चलाते हुए रैली के साथ पहुंचे।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ रामसुंदर दास महंत बाईक में सवारी कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। श्री चंद्र देव ने पर्यटन रथ के साथ लाए कलश को डाँ महंत को सौंपा।

जांजगीर-चांपा जिले की सीमा पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर राम सुंदर दास ने मठ के पदाधिकारियों के साथ और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया। उन्होंने बाइक रैली के प्रतिभागी युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए बाइक पर सवार होकर आगे बढ़े। पर्यटन रथ को बहुत ही आकर्षक ढंग से राम-लक्ष्मण की मूर्ति के साथ भव्य रूप से सजाया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर रथ पर आकर्षक पुष्प और लाइट से साज-सज्जा भी की गई है। बच्चों को राम,लक्ष्मण की वेशभूषा व श्रृंगार से सजाया गया है।

Related Articles

Back to top button