खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टाउनशिप में बिना एनओसी के अहाता, गार्डन सहित हो रहा कई कार्य, In the township, many works are being carried out including enclosure, garden without NOC

भिलाई / यंगिस्तान के संयोजक एवं श्रीरामजन्मोत्सव समिति के युवा विंग के  अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के कट्टर समर्थक एवं युवा भाजपा नेता रोहन सिह ने मीडिया मे जारी अपने बयान में कहा है कि बीएसपी प्रबंधन पिछले दस दिनों से एनओसी के नाम पर भाजपा सहित गणेश व हनुमान जी के भक्तों को गुमराह करने का कार्य रही है, जहां एक ओर टाउनशिप एरिया में बड़े पैमाने पर सिविक सेंटर, नेवई, मरोदा में बीएसपी की जगह पर खुलेआम शराब खोरी और अहाता का संचालन हो रहा है, जिससे पर्यावरण का नुकसान के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं दूसरी ओर टाउनशिप एरिया में ही बिना एनओसी के गार्डन, पेवर ब्लॉक, डोम शेड का निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है, उस ओर बीएसपी प्रबंधन अपनी आंखे मुंदे बैठा है, हमारे द्वारा सेक्टर 6 ए मार्केट के पास गणेश मंच का निर्माण हेतु बीएसपी नगर सेवा विभाग से आवेदन देकर अनुमति मांगी गई है, लेकिन हमें बीएसपी के अधिकारी निगम से टेण्डर कराने व बीएसपी से एनओसी लेने की बात कह कर पिछले दस दिनों से सिर्फ गुमराह कर रहे हैं। ये किस तरह की राजनीति बीएसपी प्रबंधन हमारे साथ कर रही है, ये समझ से परे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि गणेश मंच चूंकि ये छोटा है, इसे और बड़ा करने के लिए हम जब जब निर्माण कार्य शुरू करवाते हैं तब तब बीएसपी का तोड़़ूदस्ता आकर रूकवा देता है आज भी बीएसपी के तोड़ूस्ता द्वारा हमारे कार्य को रोक दिया गया और एनओसी दिखाने की बात कही गई। इन सारी बातों को लेकर गणेश और हनुमान भक्तों में भारी रोष देखा जा रहा है। जल्द ही इस मामले को लेकर सभी स्थानीय लोग बीएसपी नगर सेवा के अधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगें कि आखिर हमे एनओसी क्यों नही और किसके दबाव में नही दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button