Uncategorized

अंग्रेजी और देसी शराब जप्त: थाना कोमाखान जिला महासमुंद पुलिस की कार्यवाही

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद

अंग्रेजी और देसी शराब जप्त: थाना कोमाखान जिला महासमुंद पुलिस की कार्यवाहीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

उमाशंकर कोमाखन : आज दिनांक 06.06.2020 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर को निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेमभूरकर साहू और sdop महोदया बागबाहरा सुश्री लिटेश सिंह मार्गदर्शन में कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम के साथ ही लगातार अवैध जुआ, शराब, गांजा ,गुटखा आदि पर लगातार कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में थाना कोमाखान के साथ प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव और निरीक्षण प्रदीप मींस द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी की जा रही।दिनांक 06.06.2020 को जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम राटापानी तालाब मेड के बबूल झाड़ नीचे अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। आरोपी देव चरण पटेल पिता पुनीत राम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी राडा पाली पाली थाना कोमाखान जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ की मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पार्टी रवाना कर पाली के बीच घेराबंदी कर आरोपी को कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3960 MLकीमत1760/- एवं शराब बिक्री रकम 200/- को समक्ष गवाहन जप्त कर मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 98/20धारा 34(1)आब.एक्ट मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में asi सनातन बेहरा आरक्षक 565 भुनेश्वर बंजारे का विशेष योगदान रहा।

(2). जरिए मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्र.CG06GR 2405 की ग्राम कोमाखान से ग्राम खट्टी की ओर अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं। तुरंत टीम गठित कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर दो आरोपी 1. अनिल शर्मा पिता केशव शर्मा उम्र 38 साल सा. ग़लमला खाना कोमाखान जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)2. ईश्वर निषाद पिता फिर अंता निषाद उम्र 22 साल सा. झलमला खाना कोमाखान जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़ ) के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर रखा 40 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब जुमला 7200 ml,कीमती 4800 रुपये समक्ष गवाहन जप्त कर मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 99/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज कर अपरा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में ASI सनातन बेहरा आरक्षक भुनेश्वर बंजारे ,सुनील यादव का विशेष योगदान रहा।
रिपोटर भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button