छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ में सांसद विजय बघेल जी के समर्थन में बेरला व भिभौरी मंडल के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (भाजपा कार्यकर्ताओं को निःशर्त रिहाई करे:- चंदेल)

टिकेश्वर साहू सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा 9589819651

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-  भूपेश सरकार की दमनकारी नीति व राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष पाटन, सांसद प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके लिए सांसद विजय बघेल जी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता के निःशर्त रिहाई के लिए आमरण अनशन बैठे हुए है जिसके समर्थन में बेरला व भिभौरी मंडल द्वारा धरना प्रदर्शन देकर राज्यपाल के नाम एक संयुक्त ज्ञापन बेरला एसडीएम के माध्यम से सौंपा गया।
अवधेश चंदेल जी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सांसद विजय बघेल जी आज लगातार 3 दिनों सेआमरण अनशन में बैठे हुए है कार्यकर्ताओं के ऊपर जो धारा लगा है उन्हें पूरा हटाकर निः शर्त रिहाई के लिए उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस सरकार के खिलाफ यदि कोई आवाज उठाता है उन्हें फर्जी आरोप लगाकर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है ठीक वैसा ही हुआ जब विजय बघेल जी के नेर्तत्व में लॉकडाउन के दौरान अमलेश्वर पाटन में दारू भट्टी संचालित था बाकी सब दुकान बंद थे इनके विरोध उन्हें बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया तो उल्टा भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी आरोप धारा लगाकर आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है पर अब ये कांग्रेस सरकार की ऐसे रवैया जो विपक्ष के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के ऊपर जो अत्याचार पूरे प्रदेश भर में हो रहा है वो अब भारतीय जनता पार्टी चलने नही देगी पूरा प्रदेश भाजपा विजय बघेल जी के साथ है हर एक विधानसभा के कार्यकर्ता विजय बघेल जी को साथ देने पाटन पहुँच रहे है और ये चिंगारी पाटन विधानसभा से लग चुका है और प्रदेश भर में आग की तरह फैल चुका है चंदेल जी कहा कि हम सब बेमेतरा विधानसभा के एक एक कार्यकर्ता विजय बघेल के साथ है यदि आज हमारे गिरफ्तार किया हुए कार्यकर्ता को छोड़ा नही जाता है तो बहुत जल्द हम सब विजय बघेल जी आमरण अनशन में बैठे है वहाँ जाकर उनके समर्थन बैठेंगे।
आगे कहते है कि प्रदेश में चारो तरफ लूट मचा हुआ है कांग्रेस का मूल चरित्र शुरू से ही भ्रष्टाचार और निरंकुशता रहा है।अभी वर्तमान में आप सभी देख रहे है रेत पर उगाही,सड़क मार्ग जो बन रहा है उसमें आप देख सकते है,एक ओर शराब बंदी के वादे से सत्ता में आई सरकार आज घर घर मे शराब बनने लगे गयी है और ऑनलाइन के माध्यम से आज घर घर मे बिक रही है दूसरी ओर 2500 रुपया का वादा दिया हुआ सरकार अभी धान खरीदी आने वाला है पर अभी तक 2500 किसान को नही मिल पाया है बेरोजगार भाई बहन को बेरोजगारी भत्ता का कोई अता पता नही ,एक ओर आज शहर लग रहा है न गांव हर तरफ चाकू ,बंदूक चलने लग गया है गुंडा माफिया को शरण दे रही है सरकार कुछ ही दिन पहले हम 7 मांग लेकर धरना प्रदर्शन किए थे यदि हमारा मांग पूरा नही होता तो हम सड़क में उतरकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनहर,महामंत्री- गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत,पोषण वर्मा,राजकुमार वर्मा,संजीव तिवारी,रघुनंदन तिवारी,एन. के.तिवारी,शांति लाल बुरड़,हर्ष वर्धन तिवारी,अनिल माहेश्वरी,बलराम ठाकुर,बिसन साहू,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,पार्षद मानक चतुर्वेदी,शिव झड़ी सिन्हा, लता वर्मा,दाऊ लाल कुर्रे,जनपद सदस्य धनेंद्र यदु,महेंद्र वर्मा,भोलाशंकर वर्मा,शुशील कुमार,राघव सिन्हा,रमेश साहू,नारायण पटेल,जगदीश कुर्रे,देवधर वर्मा,सरजू साहू,आजु साहू,धनेशी यादव,रवि आडिल,बीरेंद्र जायसवाल,टीकाराम साहू,संतोष यादव,विजय शुक्ला,बल्ला वर्मा
महिला मोर्चा- द्रौपती साहू,प्रभा पटेल,शुखवंतीन साहू
युवा मोर्चा- युगल पाटिल,दीक्षांत साहू,लीलाराम साहू,लालू साहू,रमाकांत जोशी,संजय वर्मा,कामदेव वर्मा,राकेश साहू,सुयश साहू,मुकेश पटेल,राकी वर्मा,यशवंत साहू,राज राजपूत,योगेश साहू,प्रियांशु सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button