खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

सुशासन दिवस के उपलक्ष में सुराज सप्ताह के दौरान भिलाई टाउनशिप में स्वच्छता अभियान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में, सुशासन दिवस के उपलक्ष में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सुराज सप्ताह मनाया जा रहा है। सुराज स प्ताह के दौरान, भिलाई टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में सम्मानित करने के लिए 25 दिसंबर को पूरे भारत में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। 28 दिसम्बर  बोरिया मार्केट स्वीपिंग, 29 दिसम्बर-ए मार्केट सेक्टर 2 स्वीपिंग, 30 दिसम्बर-सी मार्केट सेक्टर- 6 स्वीपिंग। इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र, जो स्वच्छता और हरियाली के लिए प्रतिबद्ध रहा है, संयंत्र के अन्य क्षेत्रों में भी इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत, गीले तथा सूखे कचरे के निपटारे के लिए, अलग-अलग हरे और नीले कूड़ेदान के प्रयोगों, नालियों की नियमित सफाई हेतु प्रोत्साहित तथा जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में प्रयासरत, हमारे स्वच्छता मित्र सक्रीय रूप से इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग दे रहें हैं। बीएसपी ने पहले भी जीवंत भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा और संसाधनों को बचाने हेतु सतत पहल की है।

Related Articles

Back to top button