रात्रि को घर से आंगन पेशाब करने निकले तो लड़की की हाथ बाह पकड़ कर किया बलात्कार

अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो चीफ
पीड़िता थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि पीड़िता अपने आंगन में पेशाब के लिए निकली थी तो आरोपी ईश्वर कठे पीता धनाऊ उम्र 23 साल एवं शेखर चेलकर पीता उदल दोनों निवासी भदरा थाना पामगढ़ के द्वारा पीड़िता को आंगन से उठाकर कमल जांगड़े के घर के पास मुंह में कपड़ा डालकर तथा हाथ पैर रस्सी से बांधकर ले जाकर दो बार बलात्कार किए हैं रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में उक्त अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुभाग अधिकारी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर जानकारी मिली कि ईश्वर काठे पिता धनाऊ 23 साल सकिन भादरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा अपने सकुनत पर है सूचना पर आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने से आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी ईश्वर काठे को विधिवत गिरफ्तार का गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया जाकर जुडिशल रिमांड है तो माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही मैं उप निरीक्षक केपी टंडन आर एल टोंदे स्टॉप का योगदान रहा।