छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अवैध शराब और गांजा बेचने वालों को दी समझाईश

PAATAN:-थाना पाटन के ग्राम सोरम में इन दिनों अवैध रूप से गांजा व शराब की बिक्री ब? गई है। पाटन थाना को इसकीं सूचना ग्रामीणों ने फोन के।माध्यम से दिए थे। दो दिन पहले पुलिस भी आई थी। लेकिन इसके बाद भी गाव में दो से तीन युवक अवैध रूप से गांजा व शराब की बिक्री करने में लगे है। आज सोरम में महिलाओ ने अवैध शराब व गांजा बेचने वालों के घर जाकर अवैध कार्य बन्द करने की समझाइस किया। समझाइस नही मानने पर जिला के एसपी से मुलाकात कर शिकायत करने की बात महिलाओ ने कही।