खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हाईटेक सुविधायों से युक्त वाशरूम का उदघाटन करेंगे देवेन्द्र यादव

तोडू दस्ता में मिनी मार्केट से कई दुकानों से हटाये बांस-बल्ली

सिविक सेंटर इंदिरा पैलेस में कल सुबह 11 बजे बीएसपी व सत-संकल्प समिति की सहभागिता से सिविक सेंटर के इस स्थान पर अत्याधुनिक सुविधायों युक्त वाशरूम और शौचालय का शुभारम्भ देवेन्द्र यादव विधायक और महापौर करेंगे, विशिष्ट अतिथि एस के दुबे (ईडी ) बीएसपी नगर सेवा विभाग के जी एम पी के घोस बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर के कर कमलो के द्वारा किया जाएगा, यहाँ यह बताना लाजमी होगा की एअरपोर्ट की तर्ज पर उद्घाटन हो रहे इस वाशरूम में इंडियन वेस्टर्न बातरूम के आलावा नहाने की भी व्यवस्था है साथ ही वेटिंग रूम के आलावा महिलायों के लिए फीडिंग की भी व्यवस्था की गई है, पूरी तरह से सुसज्जित व अत्याधुनिक इस वाशरूम में जो सुरक्षा कर्मी लगाए गए है वे आने वाले हर महिला व पुरुष को जयहिन्द स्लोगन से अभिवादन करेंगे, उक्त सुरक्षा गार्ड हिंदी व अंग्रेजी भाषा का प्रयोग आने वाले लोगो से करेंगे, इस वाशरूम को उपयोग करने वाले लोगो से किसी भी तरह की राशि नहीं ले जायेगी समिति के द्वारा इसके साफ़ सफाई से लेकर सारे कार्य समिति करेगी हार 20 मिनट में टॉयलेट की सफाई होगी, रेस्ट रम में एलईडी स्क्रीन भी लगाईं गई है, और यहाँ भीतर प्रवेश करते ही कैमरा भी लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार का दुर्वयवहार व नुकसान होने की स्थिति में व्यक्ति की पहचान कर उचित कार्यवाही की जा सके !   समिति के लोग भविष्य का ड्रीम प्रोजेक्ट वृद्धजनों के लिए अत्याधुनिक वृद्ध आश्रम बनाने का लक्ष्य है जहा पर 60 साल पूरा होने के बाद जरूरतमंद वृद्धों को वहा रखा जाएगा और विशाल कैपस में पेड़ पौधे व भरपूर हरियाली नजर आएगी, आज सुबह बीएसपी के जीएम एस के घोष तोड़फोड़ प्रभारी विजय शर्मा लक्ष्मण बावने सहित तोडू दस्ता की टीम ने भी सिविक सेंटर मिनी मार्केट एवं आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया और मिनी मार्केट में कई दुकानदारों के बांस-बल्ली भी बीएसपी ने उतरवाया !

Related Articles

Back to top button