Uncategorized

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश मेंअन्तरजियीय 2 गांजा तस्कर चढ़े पुलिस क हत्थे, पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 25.860 किलोग्राम गांजा किया जप्त

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश मेंअन्तरजियीय 2 गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 25.860 किलोग्राम गांजा किया जप्तगरियाबंद

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश में देवभोग पुलिस 2 अन्तरजियीय गांजा तस्करों को धर दबोचा। लगातार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है पकड़े गए दो आरोपी के कब्जे से 25.860 किलोग्राम गांजा भी ज़ब्त किया गया। देवभोग थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की खुटगांव से सेन्दमुड़ा मार्ग पर दो अज्ञात व्यक्ति 2 बोरी में गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए जानकारी के अनुसार एक 2 पहिया वाहन क्रमांक सीजी 05, 7076 में दोनों

व्यक्ति गांजा पकड़कर ग्राहक का इंतजार में थे । पुलिस द्वारा वाहन व दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 2 बोरे से पृथक-पृथक रूप से 25:860 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपियों के कब्जे से जप्त दोनों बोरे के गांजा की जिसकी कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में विनायक पंडा पिता अशोक पंडा(28 वर्ष) परदेस्वर पारा धर्मगढ़ कालाहांडीओडिश निवासी और पदमचरन नायक पिता शंकर नायक उम्र (20वर्ष) निवासी तीन चौ पारा धर्मगढ़र कालाहारी उड़ीसा को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 54/2020 धारा 20(ख)NDPS एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया की जिलेभर में अवैध रूप से मादप पदार्थ, जुआ ,सट्टा के खिलाफ आगे लगातार कार्यवाही जारी रहेगा
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button