छत्तीसगढ़
युवा मोर्चा बेरला की टीम पूर्व मण्डल अध्यक्ष के साथ मीडियाकर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर नेता जी को दी जन्मदिन की बधाई

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला:- स्थानीय बेरला युवा मोर्चा के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने विगत कल क्षेत्र के पूर्व विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर नेता जी को उनके गृहग्राम रेवे के घर पहुंचकर पुष्प गुच्छा भेंटकर उत्साहपूर्वक बधाई दी।जिसमे बेरला युवा मोर्चा के युगल पाटिल, दीक्षांत साहू,लालू साहू, पेखन साहू, मोनू सोनी, राज राजपूत, यशवंत साहू(जहर) इत्यादि शामिल रहे।
स्थानीय बेरला मण्डल के पूर्व प्रतिनिधियों ने मीडियाकर्मियों के साथ जाकर पूर्व विधायक चंदेल जी से मुलाकात कर जन्मदिवस की बधाई दी।इस अवसर पर बेरला मंडल पूर्व अध्यक्ष-विनोद दुबे, सुनील राजपूत, आर्यन राजपूत, प्रतीक राजपूत, एवं वरिष्ठ मीडियाकर्मियों में विनय ताम्रकार, रिजवान खान, विक्की सोनी, नितेश सोनी इत्यादि शामिल हुए।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651