छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की जनता को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय दिलाने भूपेश सरकार के नवीन आरक्षण के अनुमोदन हेतु राजभवन घेराव के लिए डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग विभाग के हजारों के संख्या में पहुंचेंगे – – – प्रदेश प्रवक्ता दास जी

**छत्तीसगढ़ की जनता को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय दिलाने भूपेश सरकार के नवीन आरक्षण के अनुमोदन हेतु राजभवन घेराव के लिए डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग विभाग के हजारों के संख्या में पहुंचेंगे – –

 

*रायपुर / राजीव भवन रायपुर से प्रदेश पवक्ता दास जी विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया हैं कि **प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी निर्देश पर 03 जनवरी 2023 को स्थान- सांईस कॉलेज मैदान से दोपहर के 12 बजे रैली राजभवन पहुचेगी छत्तीसगढ़ की जनता को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय दिलाने भूपेश सरकार के नवीन आरक्षण के अनुमोदन हेतु राजभवन घेराव के लिए आप सभी कांग्रेस जन से आग्रह है आने वाले 03 जनवरी को रायपुर पहुंचना है विदित हो कि छत्तीसगढ़ महतारी के किसान मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जन हितैषी योजनाओं के साथ ही साथ जन न्याय का नया अध्याय लिखा जा रहा है। *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी* के द्वारा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से जन हित और समाज हित में वर्षों से उलझे पड़े एवं पेचीदा मुद्दों पर सशक्त व त्वरित निर्णय लिया है। जिसे महामहिम राज्यपाल जी भाजपा पार्टी के दबाव में अनुमोदन नही कर रही है, हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के हित में लड़ाई लड़ने 03 जनवरी सुबह 10 बजे साइंस कॉलेज रायपुर पहुंचना है और अपने अधिकार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का साथ देना हैं। और हमारे प्रदेश प्रवक्ता – दास जी ने आह्वान किया है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा उपस्तिथि दे कर हमारे प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर जी का हाँथ मजबूत करें। और भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये जा रहे अत्याचार का विरोध दर्ज कराये।

Related Articles

Back to top button