किसान विरोधी कांग्रेस सरकार का चेहरा सामने है किसानों को न्याय व उनका हक दिलाने उनके साथ पहुँचे भाजपा बेमेतरा विधानसभा नेता एस डी एम के हाथों राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे

कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेखने का किसानों ने लिया संकल्प
किसान विरोधी कांग्रेस सरकार का चेहरा सामने है किसानों को न्याय व उनका हक दिलाने उनके साथ पहुँचे भाजपा बेमेतरा विधानसभा नेता एस डी एम के हाथों राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे
(धान खरीदी में किसानों को खून की आंसू रुलाने वाली कांग्रेस सरकार भाजपा को केंद्र सरकार को पत्र लिखने वाली बात उनके कमजोरी व प्रदेश किसानों के लिए जले में नमक छिढ़क वाली बात कर रहे है)
बेरला- प्रदेश भाजपा पूरे राज्य भर में 13 जनवरी को पूरे 90 विधानसभा में किसानों के समस्याओं बारदाना की व्यवस्था तुरंत करने,बकाया राशि की जल्द भुगतान करने,एकमुश्त 2500 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाय,गिरदावरी में काटे रकबा तुरंत जोड़ने,धान खरीदी 1 माह को बढ़ाने,धान की राशि 3 दिन में भुगतान करने के लिए बेमेतरा विधानसभा के कार्यकर्ता व किसान बंधु 1 दिवसीय विसाल धरना प्रदर्शन कर नींद भांजती प्रदेश सरकार को जगा रही है…
इस विशाल धरना प्रदर्शन में विधानसभा के कोने कोने से आये कार्यकर्ता के एक ही पुकार “बारदाना व्यवस्था,बकाया राशि
रकबा जोड़ो ,एकमुश्त राशि की करो व्यवस्था”
परपोड़ा से आये किसान बलदाऊ वर्मा और एक किसान ने हाल ही के धान खरीदी व प्रदेश सरकार के नाकामियों को कविता के माध्यम से सरकार को जागने व किसान के साथ न्याय करे अन्यथा आने चुनाव में धार धार बह जाने वाली बात अपने कविता में बताया
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेता किसानों के नाम पर खाली राजनीति कर रही है केंद्र सरकार से भाजपा को पत्र लिखने को कहना इनका दिवालिया पन इंगित हो रहा है इन लोग कितने भी मिथ्या प्रलाप कर अपने नाकारा पन पर पर्दा डालने का शर्मनाक उपक्रम कर रहे है लेकिन भाजपा कांग्रेस सरकार के किसान विरोधी चरित्र को बेनकाब करके किसानों ल् साथ न्याय करने के लिए प्रदेश सरकार को बाध्य करने में कोई कसर बाकी नही रखेगी आज विधानसभा स्तरीय तो 22 को जिला मुख्यालय में किसान के आवज को बुलंद करेंगे ।अब वह चाहे जितना अभियान चलाकर झूठ व नफरत की सियासत का रायता फैला ले लोग अब इनके झांसे में नही आने वाले।
पूर्व विधायक अवधेश चंदेल आंदोलन प्रभारी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार को जनता 2 साल में समझ चुकी है अभी तीन साल बाकी है लेकिन ये सरकार के झूठ और छलावा को एक एक किसान जान चुका है ।प्रदेश सरकार पिछले दो वर्ष के धान खरीदी से बचने की अपनी साजिशाना सियासी फितरत का प्रदर्शन करके किसानों को केवल खून के आंसू रुलाने का काम ही किया है और बेशर्मी की पराकाष्ठा यह है कि अपने नाकारापन पर इस प्रदेश सरकार को आज कोई अपराध बोध नही हो रहा है।मंत्री,कांग्रेस के नेता अपने मुंह मियां मिठू बन रहे है अपने नाकामियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रहे है और प्रदेश के किसानों को गुमराह करने में लगे है सबसे बड़ा बारदाना संकट प्रदेश सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा नमूना है जिसके लिए वह केंद्र सरकार के खिलाफ एक नया कपट भरा सियासी प्रलाप कर रही है चंदेल ने सवाल किया बारदाने की व्यवस्था करना क्या राज्य सरकार की जिम्मेदारी नही है?प्रदेश सरकार बताए की केंद्र सरकार पिछले 10 वर्ष में धान खरीदी के लिय कितने बारदाने मुहैया कराये?
प्रदेश सरकार धान खरीदी के पुख्ता इंतजाम करने के बजाय पूरा वक्त केवल सियासी नौंटकियो और प्रलाप में जाया किया देश के अन्य राज्य में बारदाना के लिए कोई शोर नही मचा यह केवल यह सरकार में क्यों प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी छलावे और धोखाधड़ी की देश मे एक बेहद गंदी मिसाल पेश की है
भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा ने संबोधित करते हुए कहा अभी एक कांग्रेस के राजकुमार का वीडियो वायरल हो रहा है उनको याद दिलाया विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ में घूम घूम कर धान एमएसपी2500 रुपया देने का वादा किया था,प्रति एकड़ 15 क्विंटल की लिमिट को खत्म करने का वादा किया था और ये कहा कि बकाया बोनस हम देंगे हर जिले और ब्लॉक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगा देगी छत्तीसगढ़ का किसान सीधे जाकर इन कारखाना में अपनी उपज बेचेगा और इसे इसका सही दाम मिलेगा इन कारखानों में किसान के बच्चो को रोजगार देने की बात कहा था।
मेरे किसान भाई कविता पढ़ रहे थे यह सब समय चुनावी जुमला है आज किसान हतास और परेशान है हम किसान के आवज को उठाते रहेंगे और तब तक चुप नही बैठेंगे जब तक किसानों के मांग पूरा न हो अपने चुनावी वादा को पूरा नही करते ।
पूर्व जिला अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहते है कि फ्रुड प्रोसेसिंग कारखानों के बजाय कमीशन प्रोसेसिंग कारखाना जरूर खोले है रेत,शराब,ड्रग्स,जमीन माफिया और तस्कर,जाकर कांग्रेस और उसकी सरकार को सत्ता शुल्क बराबर अदा कर रहे है जब प्रदेश सरकार ने फूड प्रोसेसिंग कारखाने खोले ही नही तो रोजगार किसे देती?रोजगार के नाम पर भी कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने झूठ का रायता ही फैलाया है सरकारी महकमो में भर्तिया पर रोक लगाकर और नियुक्ति प्रक्रिया में अड़ंगे डालकर प्रदेश सरकार ने युवा शिक्षित बेरोजगार के भविष्य को ही दांव पर लगा रखा है,साथ ही बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी इस सरकार ने पूरा नही किया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पा साहू,मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,मोतीलाल साहू,छोटू साहू महामंत्री राजा साहू,डोमेन्द्र राजपूत,संतोष वर्मा,युगल देवांगन,पोषण वर्मा,त्रिलोचन वर्मा,डेरहा देवांगन,
प्रीतम चंदेल,राजा पांडेय,दिलीप ठाकुर,हर्ष तिवारी,रघुनंदन तिवारी,डॉ एन के तिवारी,संजीव तिवारी,सुनील राजपूत ,कैलाश शर्मा,सतीश कसार,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,भीम वर्मा,किशुन साहू,रेखराम,राहुल टिकरिहा, साहू,नारायण पटेल,गणेश साहू,बलराम यादव,डॉ पॉल,श्यामू साहू,लवलेश साहू,रमेश,राजेश राजपूत,रमाकांत जोशी,किशुन साहू,बलदाऊ वर्मा,कमल साहू,कृष्णा शर्मा,विवेकानंद वैष्णव,प्रमोद गुप्ता,एवन साहू,लोचन विश्वकर्मा,अमरीका निर्मलकर,बिसन साहू,रवि आडिल, यतीश द्विवेदी,सुरेश साहू,गोपाल यादव रमेश वर्मा,आजु साहू,रामजी,बसंत प्रह्लाद ,पुन्नी बाबूलाल
नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू,पार्षद-नीलू राजपूत,नीतू कोठारी,देवराम साहू,घनश्याम ताम्रकार ,सजनी यादव,लष्मी लहरे,साधे लाल बघेल,सोमनाथ धुर्वे,मानक चतुर्वेदी, लता वर्मा,शिवझड़ी सिन्हा, दाऊलाल कुर्रे,
महिला मोर्चा-द्रौपती साहू,ललिता साहू,दीपिका साहू,लष्मी साहू,शेषकुमारी,पूजा धीवर,कुंती यादव,मिथला साहू,सावित्री रजक,आरती साहू,कमला,दामिनी कौशले, ललिता,सावित्री वर्मा
युवा मोर्चा-जिला अध्यक्ष विकास घरडे,कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे,निखिल साहू,तारण राजपूत,दीपेश साहू,लालू साहू,राजू जायसवाल,पुरुषोत्तम यादव, सुयश साहू,प्रियांशु, राजकुमार खांडे,धर्मराज खांडे,कपिल बंजारे यशवंत साहू,राज राजपूत,लीला साहू,जनक साहू
हजारों की संख्या में किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।