छत्तीसगढ़

Jcc नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय को खबर मिलते ही तत्काल पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे

संवाददाता: प्रयास कैवर्त

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

Jcc नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय को खबर मिलते ही तत्काल पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आज करीब 3 बजे कोटा विधान सभा के ग्राम बढ़ावान ढांड में भारी ओलावृष्टि से घरों के छप्पर को भारी नुकसान हुआ

 

जिसमें कई परिवार को बहुत नुकसान हुआ है जिसमें कई लोग का खप्पर छत गिर गया है

कोटा क्षेत्र की विधायक श्रीमती dr रेणु जोगी जी खबर मिला और वो तत्काल फोन के माध्यम से ज्ञानेंद्र उपाध्याय जी से बात की और उन्हें तुरंत पीड़ित परिवारों से मिलने के लिये बोली जिला विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय को ग्राम में भेज कर तत्काल सहायता दिलाने के निर्देश दिये

 

साथ ही उन्होंने कलेक्टर GPM से भी बात कर प्रभावित परिवारों सहायता प्रदान करने की बात की बड़ावनदण्ड के साथ पीपरखुटि के ग्राम में भी ओला वृष्टि से नुकासान हुवा है जिसको आदरणीया कलेक्टर महोदय आश्वासन दी है कि सभी पीड़ित परिवार को जल्द ही मुवावजा की राशि प्राप्त होगी

कोटा विधायक के कहने पर अभी भी उपाध्याय जी फील्ड में ही है और गावं गावं जा कर पीड़ित परिवार से मिल रहे है और समस्त दस्तावेज भी बनवा रहे है ताकि उन गरीब मजदूर को इस लांक डाउन में उनको जल्दी मुवावजा प्राप्त हो

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button