टीचर द्वारा बच्चो पर यौन शोषण का मामला, पांच छात्राओं से किया ये, Case of sexual abuse of children by teacher, five girls did this

तेलंगाना / भद्रदरी कोठागुडेम जिले में गुरू और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है । यहां कोरोना महामारी के दौरान प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर ने पांच नाबालिग छात्राओं को जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ दुष्कर्म किया । पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है ।
छात्राएं बीमार हुई तो फूटा भांडा
आरोपी हेडमास्टर और एक अन्य शिक्षक अगस्त से स्कूल आ रहे थे । अगस्त में राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि शिक्षक छात्रों को वैकल्पिक दिनों में पढ़ाएंगे। यह मामला तब सामने आया जब दो छात्राएं बीमार हो गईं और उनमें से एक ने अपनी मां को अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया ।
7 से 11 साल की हैं पीड़िता
यह घटना सामने आने के बाद स्कूल की अन्य लड़कियों से पूछताछ की गई और तब पता चला कि 7 से 11 साल की उम्र के बीच की कम से कम पांच छात्राओं के साथ कथित तौर पर हेडमास्टर ने दुष्कर्म किया है । पीड़िताओं की अब मेडिकल जांच कराई जा रही है ।
दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
रिपोर्ट में सामने आया है कि पीड़िताओं को अश्लील सामग्री भी दिखाई गई और यौन कार्य करने के लिए कहा गया। शिक्षक ने बच्चों को अपराध के बारे में किसी को भी बताने को लेकर कथित तौर पर धमकी दी थी। शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो के अन्य प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है । भद्रदरी कोठागुडेम के जिला पुलिस प्रमुख सुनील दत्त ने कहा, ‘चूंकि लड़कियां बहुत छोटी हैं, हम काउंसलर और आईसीडीएस स्टाफ के साथ मिलकर उनसे घटना की जानकारी ले रहे हैं । यह एक आदिवासी क्षेत्र है और यह एक छोटा स्कूल है ।’