छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतलाProvincial meeting of Raipur was held Youth Congress burnt the effigy of BJP state in-charge

*युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला*

एक तरफ जहां चिंतन शिविर के नाम पर भाजपा के लोग ढोल पीट कर मनोरंजन में नृत्य कर रहे हैं वही दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश प्रभारी अपने बेलगाम जुबान से अलग ही ढोल पीट रही हैं और भाषा की मर्यादा को तार तार कर रही है ..
भाजपा चिंतन शिविर में भाजपा प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी के वक्तव्य ” की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल व उनके मंत्री भाजपा के लोग थूकेंगे तो बह जाएंगे के विरोध में आज खल्लारी विधानसभा में युवा कांग्रेस खल्लारी विधानसभा के नेतृत्व में पुरंदेश्वरी का पुतला जलाया गया और माफी मांगने की मांग की गई ।इस कार्यक्रम में आशाराम बांधे पार्षद ,मंता राम यादव पार्षद ,योगेश बघेल,ज़िला महासचिव ताम्रध्वज बघेल,ज़िला सचिव अभिषेक यादव,ज़िला महासचिव लखन बघेल ,ग्रामीण अध्यक्ष प्रखर चंद्राकर,शहर अध्यक्ष नवीन यादव,विधानसभा अध्यक्ष उत्तम राणा,उपाध्यक्ष शुभम बाघ,जित्तु चौहान, सचिव सन्नी दुवा,,योगेश साहू ग्रामीण (SM),महासचिव घनश्याम निर्मलकर,योगेन्द्र साहू, मेघराज हेमंत साहू ज़िला महासचिव (NSUI),खेमराज सोनवानी,सुनील,कृष्णा यादव,मनीष चौहान ,पप्पी छाबड़ा,अँजोर सिंग,राजेश तांडी आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button