छत्तीसगढ़

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर
प्रार्थी द्वारा थाना में रिपोर्ट लिखायa गया कि इसका पड़ोसी संतोष सिदार गीता ननकी दाऊ सीदार अपने पत्नी कृतिका बाई सिदार पर चरित्र शंका करता है की इसी चरित्र शंका की बात पर रात्रि करीबन 9:00 बजे अपने पत्नी कृतिका बाई सिदार के बाएं हाथ की भुजा कलाई जांग पैर दाहिना हाथ की भुजा में रापा से तार बतौर हमला किया है जिससे कृतिका कि बाएं हाथ भुजा बाएं हाथ की कलाई तथा उंगली कट कर अलग हो गई है कि रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर मैं अपराध क्रमांक 90/2020 धारा 307 भादवी कायम कर यश ना में करवा ही किया गया एवं पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया जो डॉक्टर साहब द्वारा जिला चिकित्सालय जांजगीर रेफर किया गया जिसे जिला चिकित्सालय जांजगीर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था रात्रि 1:00 बजे आहिता कृतिका बाई की मृत्यु हो गई चिकित्सालय में जिस पर थाना कोतवाली जांजगीर मैं मार्ग क्रमांक 0/20 धारा 174 जा.फो. कायम कर पंचनामा कार्यवाही की गई जो थाना कोतवाली जांजगीर से मर्ग इंटीमेशन भेजने पर आरोपी संतोष सेदार पिता ननकी दाऊ उम्र 33 वर्ष सकिन करोवादिह को पूछताछ दिया गया जो जुर्म स्वीकार किया जिसके खिलाफ धारा सदर का अपराध पाए जाने से प्रकरण में धारा 307 भादवी को हटाकर धारा 302 भादवी लगाई जाकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल विवेचना पतासाजी में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुभाग अधिकारी पुलिस महोदय शक्ति शोभा राज अग्रवाल के नेतृत्व में आरोपी संतोष सिदार पिता ननकी दाऊ सिदार उम्र 33 वर्ष साकेत करोवादीह हो विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उत्तरवाहिनी निरीक्षक जी एस राजपूत थाना प्रभारी जय जयपुर प्रधान आरक्षक परमानंद घितलहरे थाना जैजैपुर आरक्षक अरुण कुमार चंद्रा कुंज बिहारी चंद्रा घनश्याम जय राम अमित जयप्रकाश जय नारायण का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button