छत्तीसगढ़

इंसान के साथ साथ जानवर भी जरूरी है लगातार प्रयास 20 वॉ दिन कोई भी भूखे नही सोये

इंसान के साथ साथ जानवर भी जरूरी है लगातार प्रयास 20 वॉ दिन कोई भी भूखे नही सोये 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मानव सहयोग परिषद के द्वारा आज बैंक मोड़,पुराना बाजार,रेलवे स्टेशन,रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर आदि स्थानों पर चाय, हलवा,ओर भुजा चना का वितरण किया गया जिसमें जिले के तमाम पुलिस कर्मियों ने भी काफी सहयोग किया ।मौके पर उपस्थित लोगों ने आज भी अपनी टीम के साथ निकलकर प्रत्येक दिन सेवा में लगे हुए है। इंसान के साथ साथ जानवर भी उतना ही जरूरी है जितना इंसान उसी वक़्त एक गौ माता आयी हमने चना ओर हलवा खिलाया काफी अच्छा लगा।सबसे बड़ी बात जब एक पुलिस कर्मी को हमलोगों ने पूछा कि सर आप कुछ लोगे तो उन्होंने कहा कि नही नही आज मैं उपवास में हूँ काफी अच्छा लगा ये सुनकर की उपवास के दौरान वो अपनी सेवा में लगातार लगे हुए हैं इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।सलाम करता हूँ ऐसे पुलिसकर्मियों के जवान को जो निरंतर अपनी ड्यूटी में लगे हुए है।सेवा भावना को नमन।मौके पर नरेंद्र सिंह,परसुराम सिंह,रोहित कुमार भारती,शैलेश सिंह,गणेश यदुवंशी,सत्येंद्र सिंह,अजय भगत,धर्मेंद्र यादव,पांडेय जी आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button