छत्तीसगढ़

मोदी जी की अपील पर साउंड फ्रीक्वेंसी से कोरोना भगाने संस्कारधानी व धर्मनगरी में जनता ने बजाई ताली थाली

मोदी जी की अपील पर साउंड फ्रीक्वेंसी से कोरोना भगाने संस्कारधानी व धर्मनगरी में जनता ने बजाई ताली थाली

देवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट

– राजनांदगांव/डोंगरगढ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भारत में भी कोरोना का असर- चीन से पैदा हुए कोरोना वायरस ने देखते ही देखते ना सिर्फ चीन में बल्कि आसपास के सभी देशों में अपनी जड़ें जमाना शुरू कर दिया है और अब यह वैश्विक

 

महामारी बन चुकी है जिससे अपना भारत वर्ष भी अछूता नहीं है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूझबूझ और रणनीति के चलते भारतवासी इस महामारी को भारत से दूर भगाने में सफल हो इसका लगातार प्रयास भारत सरकार के

 

द्वारा किया जा रहा है। फिर चाहे वह जनता कर्फ्यू के माध्यम से हो या एक देश एक आवाज के माध्यम से।

जनता कर्फ्यू रहा सफल- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की गई जिसका अर्थ है बिना प्रशासनिक व राजनीतिक दबाव के भारत की जनता अपनी इच्छा से अपने घरों से बाहर ना निकले। क्योंकि यह हमारी एक संक्रमित रोग है जो एक दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलती है इसलिए इस संक्रमण के फैलने के सिलसिले को रोकना ही इस जनता कर्फ्यू का उद्देश्य है।

जिले की जनता ने बजाई थाली- देश की जनता ने प्रधानमंत्री की इस अपील को हाथों हाथ लिया और पूरे देश में आज कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिला सड़को से लेकर गलियों तक केवल सन्नाटा पसरा रहा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य का राजनांदगांव जिला जिसे संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है व राजनांदगांव जिले की तहसील डोंगरगढ जिसे धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है यहां पर भी मोदी जी की अपील को गम्भीरता से लेते हुए देश को कोरोना मुक्त करने की मुहिम में भाग लिया गया।

एक देश एक आवाज- आज जनता कर्फ्यू के साथ साथ मोदी जी ने यह भी अपील की थी कि रविवार को शाम 5 बजे पूरा देश एक साथ पांच मिनट के लिए तालियों, थालियों, घण्टी, ढोल नँगाड़े व अन्य माध्यमों से एक साउंड फ्रीक्वेंसी पैदा करें जो इस वायरस को खत्म करने में सहायक सिद्ध होगा। जनता ने उनकी इस अपील को भी हाथों हाथ लिया और पांच मिनट नहीं बल्कि लगभग 15 मिनट तक राजनांदगांव व डोंगरगढ की जनता ने अपने-अपने घर की छतों पर चढ़कर व आंगन में ताली थाली बजाकर, शंखनाद करके व घण्टी, ढोल नँगाड़े बजाकर कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया और यह कार्य शाम 5:00 बजे से प्रारंभ कर 5:15 बजे तक किया गया जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय नजर आने लगा।

नवरात्र मेला स्थगित- आपको बता दें कि धर्मनगरी डोंगरगढ में चैत्र व क्वार नवरात्रि पर्व के दौरान वर्ष में दो बार विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें देश विदेश से भक्त मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन को आते हैं लेकिन कोरोना वायरस की गम्भीरता को देखते हुए इस वर्ष 25 मार्च से 3 अप्रैल तक लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है और मंदिर ट्रस्ट ने भी प्रधानमंत्री मोदी की अपील को गम्भीरता से लेते हुए नीचे व ऊपर मंदिर में थालियों, ढोल व शंखनाद करके उनकी इस मुहिम में सहभागिता निभाई।

मतभेदों से ऊपर उठकर देश ने दिखाई एकता- अभी भारत में राजनीति इतनी हावी हो चुकी है जिसमें जाति मतभेद देखने को मिल रहा था परंतु आज हमारे देश के प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार आम जनता ने देशहित के इस कार्य में तन मन धन से सहयोग किया और भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखा।कोरोना वायरस को भारत में जड़ से मिटाने के लिए आम जनता ने अपना पूरा सहयोग शासन प्रशासन को दिया और शांतिपूर्वक जनता कर्फ्यू का सम्मान किया।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button