छत्तीसगढ़
त्यौहारो के पूर्व थाना सीपत द्वारा गुण्डा बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही मारपीट कर चोंट पहूंचाने मामले में किया गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजे गये जेल⚡⚡

त्यौहारो के पूर्व थाना सीपत द्वारा गुण्डा बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही मारपीट कर चोंट पहूंचाने मामले में किया गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजे गये जेल⚡⚡
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
♦ 10 वर्ष तक की सजा के मामले में सीपत के तीन आरोपी गिरफ्तार।
♦ थाना सीपत द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी।
♦आरोपी थाना के गुण्डा बदमाश के लिस्ट में है शामिल पूर्व में कई अपराधिक रिकार्ड
गिरफ्तार आरोपी-
- सोहन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 32 साल निवासी सीपत बाजारा पारा थाना सीपत
- दीपक वर्मा उर्फ रूरू पिता राजू वर्मा उम्र 20 साल निवासी सीपत बाजारा पारा थाना सीपत
- विमल वर्मा पिता विजय वर्मा उम्र 22 साल निवासी सीपत बाजारा पारा थाना सीपत प्रार्थी शैलेंद्र कुमार वर्मा पिता अशोक कुमार वर्मा उम्र 25 साल निवासी नवाडीह साई वाटिका सीपत ने रिपोर्ट लिखाया था कि नवाडीह सीपत के पास सोहन वर्मा एवं उसके साथी विमल वर्मा , रूरू उर्फ दीपक वर्मा के द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को टक्कर मार दिया और ठीक से गाडी चलाने नही आता है कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था नही देने पर जांन से मरने की धमकी दे रहा था मारपीट से प्रार्थी को चोंट लगा था जिसके रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण के आरोपी सोहन वर्मा एवं उसके साथी विमल वर्मा , रूरू उर्फ दीपक वर्मा पतासाजी कर मिलने पर थाना लाकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ पैसो की मांग कर मारपीट करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियो का पूर्व में थाना में कई अपराधिक रिकार्ड है थाना के गुंडा बदमाश लिस्ट में शामिल है उक्त आरोपियो के थाना सीपत में धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) बीएनएस जैसे गंभीर धाराओ में आरोपियो के विरूध्द अपराध का सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया है।



