छत्तीसगढ़

वाणिज्य विभाग में कार्यरत 56 कर्मचारियों को 30 वर्ष की उत्कृष्ट

“वाणिज्य विभाग में कार्यरत 56 कर्मचारियों को 30 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा पूर्ण करने पर किया गया सम्मानित”/ 04 सितम्बर 2025/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्री प्रवीण पाण्डेय के द्वारा आज दिनांक 04 सितम्बर, 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों, जिन्होंने रेलवे की गौरवशाली सेवा में 30 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा पूर्ण की उन्हें प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रवीण पाण्डेय, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने अपने संबोधन में वाणिज्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता एवं उनके अनुकरणीय योगदान के प्रशंसा करते हुए कहा कि रेलयात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने में व्यवस्था हेतु दिन-रात 24 घंटे में लगे रहते है। रेल कर्मचारियों की इस सेवा में उनके परिवारजनों की भी अपरोक्षरूप से भागीदारी व त्याग रहती है, जिससे कर्मचारी समय पर रेल की सेवा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर पाते है। कर्मचारियों की इस सेवा भावना को ध्यान में रखते हुए रेलवे में 30 वर्षों की गौरवशाली सेवा पूर्ण करने वाले वाणिज्य विभाग के 56 कर्मचारियों (मुख्या-14, बिलासपुर-13, रायपुर-11 एवं नागपुर मंडल से 18) को प्रशस्थिपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रवीण पाण्डेय, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इन कर्मचारियों की 30 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा अनुभव का लाभ आने वाले समय में रेलवे की सेवा को और बेहत्तर बनाने में बहुत काम आयेगी । इस अवसर पर आयोजित समारोह में वाणिज्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्णचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button