Bull Fight Live Video : गांव में बुल फाइट कराना पड़ गया भारी, बेकाबू पाड़ों ने लोगों को रौंदते हुए सींगों से उठाकर पटका, सामने आया खौफनाक वीडियो

बुरहानपुर : Bull Fight Live Video : जिले में पाड़ों की टक्कर (बुल फाइट) पूरी तरह प्रतिबंधित हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे इस खेल का आयोजन कर रहे हैं। ताजा मामला ग्राम गवहाना का है, जहां पाड़ों की टक्कर कराई गई और देखते ही देखते ये बेकाबू हो गए।
Bull Fight Live Video : ग्राम गवहाना में गुपचुप तरीके से पाड़ों की टक्कर कराई गई। मुकाबले के दौरान पाड़े नियंत्रण से बाहर हो गए और भीड़ में घुस गए। बेकाबू पाड़ों ने लोगों को रौंदते हुए एक युवक को अपने सींगों से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Bull Fight Live Video : बुरहानपुर जिले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पाड़ों की टक्कर पर पूरी तरह रोक लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी-छिपे इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन अब तक इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।