छत्तीसगढ़

PSC की तैयारी कर रही लड़की को प्यार में मिला धोखा, जब वायरल कर दिया ऐसी फोटो तो…

ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सीजी पीएससी की तैयारी कर रही थी युवती
पुलिस के अनुसार घटना 20 जुलाई 2018 की है। पीएससी की तैयारी कर रही 25 वर्षीय युवती ने दुपट्टा से फांसी लगाकर घर में आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि एक युवक द्वारा युवती को ब्लैकमेल किया जाता था। प्रताडि़त होकर युवती ने आत्महत्या की थी।

युवती को करता था इमोसनल ब्लैकमेल
आरोपी लोकेश देवांगन जो आईटीआई कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत रहते हुए युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके साथ अवैध संबंध बनाया। युवती का एटीएम रखा था और पैसे निकालकर खर्च करता था। युवती उसका बात नहीं मानती थी तो उसको प्रताडि़त करता था। युवती को ईमोसनल ब्लैकमेल करता था।

फोटो सोशल साइड में कर दिया वायरल
युवती की एक निजी फोटो को सोशल साइड पर पब्लिस कर दिया, जिसे प्रताडि़ता होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। जांच पर आरोपी लोकेश देवांगन द्वारा अपराध धारा सदर 306 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर 15 दिन के लिए रिमांड पर जेल भेज दिया गया है

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा-  छत्तीसगढ़ PSC की तैयारी कर रही लड़की (PSC Girl Student) को कब आंखों-आंखों में प्यार पता ही नहीं चला। फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद सपना भूल बंद कमरे में दोनों ने अपनी हसरतें पूरी की। ये सब होने के बाद जब युवक का मन भर गया तो उसने ऐसी गंदी हरकत कर दी कि लड़की ने खुदकुशी (Committed Suicide) कर ली। पुलिस (Crime in kawardha) ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह मामला कवर्धा शहर के जी-श्याम नगर की है। पुलिस ने सालभर पहले यहां रहने वाली एक स्टूडेंट्स की लाश संदिग्ध परिस्थतियों में फंसी के फंदे पर बरामद की थी। युवती ने आत्महत्या की थी। अब इस मामले में कोतवाली पुलिस ने

 

Related Articles

Back to top button