Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : INDIA गठबंधन ने EC पर फोड़ा हार का ठीकरा, Mallikarjun Kharge से लेकर Akhilesh Yadav का EVM पर प्रहार!

INDIA Alliance on EC

नई दिल्ली : INDIA Alliance on EC: एक ओर चुनाव आयोग ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन को EVM पर शंकाओं के समाधान के लिए बुलाया है और कहा है कि प्रमाण सहित आप आइए हम आपकी सभी जायज शिकायतों की सुनवाई करेंगे, तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं के तेवर इतने तल्ख हो गए हैं कि – वो अब चुनाव आयोग को भी अपशब्द कहने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर सियासी घमासान मच गया है और बीजेपी समेत NDA गठबंधन के नेता कांग्रेस पर संविधान के अपमान का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Chhattisgarh BJP की आतंरिक चुनावों पर बैठक, कार्यकर्ताओं को कमान देने पार्टी ने तय की Age लिमिट 

INDIA Alliance on EC: लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेता लगातार EVM पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि, बीजेपी EVM के सहारे चुनाव जीत रही है, तो बीजेपी इन आरोपों को सिरे से खारिज करती रही है। लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में हुई करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने EVM को लेकर आक्रामक रुख अपना लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर अखिलेश, संजय राउत EVM हटाने का ऐलान करते रहे हैं। जहां इंडिया गठबंधन के निशाने पर पहले EVM रही, तो वहीं अब महाराष्ट्र कांग्रेस नेता भाई जगदीप ने चुनाव आयोग को लेकर ऐसी विवादित टिप्पणी की है, जिसके चलते सियासी बवाल खड़ा हो गया।

कांग्रेस नेता भाई जगताप के इस बयान के बाद देश भर में राजनीति गरमा गई और NDA- बीजेपी नेताओं ने उनके बयान का पलटवार करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है। साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ भाजपा की मैराथन बैठक संपन्न, निकाय और पंचायत चुनाव के लिए पार्टी ने बनाई बड़ी रणनीति 

INDIA Alliance on EC: चुनाव आयोग को लेकर बयान महाराष्ट्र में आया..लेकिन इसे लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति भी खूब गरमाई। बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं पर हमले को बर्दाश्त ना करने की बात कही।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग, ED, CBI जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर निशाना साधा हो, लेकिन जिस ढंग से भाषायी मर्यादा को तार-तार करते हुए चुनाव आयोग को लेकर कांग्रेस की ओर से टिप्पणी आई है। वह स्वस्थ लोकतंत्र और शुचितापूर्ण राजनीति के लिहाज से गंभीर खतरा है। बहरहाल, EVM के बाद चुनाव आयोग को लेकर हुई बयानबाजी से सियासी गलियारे में तपिश जरुर बढ़ गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button