वार्ड नं. 3 में खुला बीजेपी प्रत्याशी का कार्यालय

वार्ड नं. 3 में खुला बीजेपी प्रत्याशी का कार्यालय
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत वार्ड नं. 3 की भाजपा प्रत्याशी प्राची सौमित्र सोनी के कार्यालय का उद्घाटन 16 दिसम्बर को शाम 7 बजे प्राची सौमित्र सोनी व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति वार्ड के वरिष्ठ नागरिक के द्वारा किया गया। उक्त चुनाव कार्यालय साहू बोरवेल गली नंबर 5 के आगे केदारबाडी में खोला गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रकाश चौरड़िया व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने उपस्थित वार्डवासियों से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व. चमन सोनी को याद करते हुए कहा कि चमन सोनी ने पार्टी को अपना जीवन समर्पित किया जिसका फल आज बीजेपी ने उनकी बहू को आपके वार्ड का उम्मीदवार बनाकर दिया है। अब आपके हाथों में है उनकी बहू प्राची सौमित्र सोनी को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाये। वहीं पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, हरविंदर सिंह मंगे, सुनील जैन, महेन्द्र अग्रवाल व ज्योति बड़वाईक ने कहा कि अब तक नगर में बीजेपी के 13 से 14 बीजेपी चुनाव कार्यालय का उदघाटन हो चुका है लेकिन वास्तव में यदि सही तरीके से किसी चुनाव कार्यालय का
।उदघाटन हुआ है तो वह वार्ड नं. 3 केदारबाड़ी का हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बहुत सारी जनकल्याण कारी योजनाएं संचालित होती थी लेकिन कांग्रेस सत्ता में आते ही स्मार्टकार्ड एवं मजदूर परिवार की बेटियों की शादी के लिए दिए जाने वाली आर्थिक सहायता की योजना भी कांग्रेस ने बंद कर दी।
इस अवसर पर हरविंदर सिंह मंगे, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, सुनील जैन, प्रकाश चौरड़िया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, विश्वनाथ यादव, सत्यप्रकाश मिश्रा, ज्योति बड़वाईक, महेन्द्र अग्रवाल, मोनू भंडारी, दशरू रजक,
आदित्य सोनी, प्रेम गौली, सुजाता पवार, प्रीति सहारे, कुमारी यदु , नीरज यादव, विनय पटेल, लक्ष्मीनारायण पांडे,ललित पांडे सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100