US Presidential Elections: कौन जीतेगा व्हाइट हाउस की रेस? ओपिनियन पोल में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला आज
नई दिल्ली: US Presidential Elections आज का दिन अमेरिका के लिए बेहद ही अहम है, क्योंकि आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। इस बार मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। दोनों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी ताकत झोक दी है। अब तस्वीर शाम तक साफ हो जाएगी कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा।
7.7 करोड़ मतदाता कर चुके मतदान
US Presidential Elections 60 वर्षीय कमला को हर वर्ग की महिलाओं के बड़े हिस्से का समर्थन मिल रहा है तो 78 वर्षीय ट्रंप को लैटिन अमेरिकी देशों से संबंधित मतदाताओं और पुरुषों का बड़ा वर्ग समर्थन दे रहा है। मंगलवार को मतदान की निर्धारित तिथि से पहले ही अमेरिका के 7.7 करोड़ मतदाता वैकल्पिक तरीकों से मतदान कर चुके हैं।
ट्रंप ने ओपिनियन पोल को बताया फर्जी
टेलीप्रोम्पटर के परे रखकर ट्रंप ने चिर-परिचित बिंदास अंदाज में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने उन ओपिनियन पोल को फर्जी बताया जो कमला हैरिस को मुकाबले में बता रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने हैरिस को अक्षम, कमजोर और असंतुलित करार दिया। कहा कि डेमोक्रेट प्रत्याशी के जीतने पर दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के करीब पहुंचेगी जबकि उनके जीतने पर अमेरिका का पुराना गौरव और समृद्धि वापस आएगी।