Uncategorized

Fire in Ola Scooter: आग का गोला बना ओला स्कूटर, शो रूम के सामने ही धधक उठी गाड़ी, सोशल मीडिया पर लोग बोले- दिवाली धमाका

नई दिल्लीः Fire in Ola Scooter इन दिनों ओला इलेक्ट्रिक की परेशानियां कम होती दिखाई नहीं दे रहीं हैं। एक ओर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खराब सर्विस गुणवत्ता के चलते कंपनी आलोचनाओं का सामना कर रही है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के शेयर भी शेयर बाजार में हर दिन गोता खा रहे हैं। इसके अलावा गाड़ियों में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आई है। इसी बीच अब बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शो रूम के सामने ही एक ओला स्कूटर में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Girl Have Sex 158 Persons in 14 Days: 25 साल की युवती 14 दिन में 158 लोगों के साथ बनाया संबंध, मां को पता चला तो बोली- मुझे गर्व है मेरी बेटी पर

Fire in Ola Scooter बता दें कि यह कोई पहला नहीं है, जब ओला स्कूटर में आग लगी हो। इससे पहले कई मामले सामने आ चुके हैं। बीतें दिनों केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक चलती ओला स्कूटर में आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब राहुल नाम का एक युवक अपने दोस्त के साथ काॅलेज जा रहा था। चालक ने देखा की स्कूटर के नीचे से धुंआ निकल रहा है। ऐसे में उसने बिना देर किए स्कूटर को सड़क किनारे रोक दिया और कुछ दूर पर खड़ा हो गया। लेकिन इतनी देर में ही स्कूटर से निकल रहा धुआं आग की लपटों में बदल गया और देखते ही देखते पूरे स्कूटर में ही आग लगी गई। कटक्कड़ फायर यूनिट की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इतने में स्कूटर का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।

Read More : Who is Lady Don Anu Dhankar? : कौन है लेडी डॉन अनु धनखड़? दिल्ली पुलिस ने नेपाल से किया गिरफ्तार, बर्गर किंग हत्याकांड की है मास्टरमाइंड 

बेंगलुरु : शोरूम के सामने ही OLA स्कूटर में लगी आग

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल#OLA #Bengaluru pic.twitter.com/nwdFG0jXvh

— IBC24 News (@IBC24News) October 26, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button