Girlfriend Boyfriend Romance Live Video: OYO में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कर रहे थे रोमांस, बंद करना भूल गए दरवाजा, सामने खड़े होकर लाइव देख रहा था युवक

नई दिल्ली: Girlfriend Boyfriend Romance Live Video सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार ऐसे वायरल वीडिया ने लोगों की पोल भी खोलकर रख दी है तो कभी ऐसे ही वायरल वीडियो ने लोगों को रातोंरात स्टार भी बना दिया है। ऐसे ही पोल खोल देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Girlfriend Boyfriend Romance Live Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि होटल के कमरे में प्रेमी जोड़ा रोमांस कर रहा है। वहीं, होटल ठीक एक मेट्रो स्टेशन के सामने था, जिससे स्टेशन पर खड़े लोग पूरे दृश्य को साफ़-साफ़ देख पा रहे थे। तभी एक युवक ने प्लेटफॉर्म से चिल्लाकर कहा, “भाई, गेट बंद कर ले।” आवाज़ सुनते ही कपल को होश आया और उन्होंने तुरंत बालकनी का दरवाजा बंद कर दिया।
मेट्रो पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @mahiiii._.17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों व्यूज़ और लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे “OYO का ओपन थिएटर” कहा तो किसी ने लिखा, “मेट्रो का टिकट लो और शो फ्री में देखो।” एक यूजर ने मज़ाक करते हुए लिखा, “अब OYO वालों को कमरे में ‘Please shut the door’ का बोर्ड लगाना चाहिए।”
ओए! – – – गेट लगा ले !!
शराफत और इंसानियत अभी भी जिंदा है भाई।
— FIGHTER 3.0
(@AAjju_33) April 11, 2025