मोर भुईया फाउंडेशन जिला जांजगीर-चम्पा*

*मोर भुईया फाउंडेशन जिला जांजगीर-चम्पा*
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर-चम्पा-/की ओर से आज दिनांक 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवश) के अवसर पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रमुख रुप से स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर माननीय श्री राजीव सिंह ठाकुर ने प्रकाश डाला और विवेकानंद जी के सिद्धांतो पर चलने की युवाओं को प्रेरणा दिलाई। उसके बाद कार्यक्रम का संचालन कर रहे योगेश चौरसिया ने आभार प्रकट करने के लिए श्री अजीत गडवाल को बुलाया उन्होंने कार्यक्रम प्रमुख अमित राठौर, प्रकाश कहरा का धन्यवाद ज्ञापित किया सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की इस कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनका नाम इस प्रकार है
राकेश गढ़वाल ,अमित यादव, देव गडवाल ,गुड्डू काहरा, प्रदीप राठौर,प्रमोद कटवार,राजीव सेन, सुमन साहू, श्यामता सिंह ,खुशबू साहू ,दुर्गेश्वरी ,भुनेश्वरी ,सूरज खरे, पूनमचंद गढ़वाल, रमाशंकर, दिलेश्वर अन्य कार्यकर्ता गण एम खिलाड़ी गढ़ उपस्थित रहे।