छत्तीसगढ़

सरपंच पति के निधन पर सरपंच संघ पंडरिया ने 25000 का सहयोग राशि प्रदान किया ।।

।। सरपंच पति के निधन पर सरपंच संघ पंडरिया ने 25000 का सहयोग राशि प्रदान किया ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ ग्राम पंचायत नानापुरी जनपद पंचायत पंडरिया के सरपंच पति श्री दिलेश चंद्राकर के आकस्मिक मृत्यु पर जो ग्राम पंचायत पौनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे सरपंच संघ पंडरिया ने दुख प्रकट करते हुए संघ के द्वारा उनके पुत्र को 25000 की सहयोग राशि प्रदान कर दुख व्यक्त किया।
स्वर्गीय दिनेश चंद्राकर के परिवार को जिला कबीरधाम के सेल्समैन संघ के अध्यक्ष भी गहरा शोक व्यक्त कर परिवार से संपर्क कर आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
वहीं पर विकासखंड पंडरिया के सेल्समैन उपाध्यक्ष अजय चंद्राकर ने भी अपने सेल्समैन भाई के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों से मेल मुलाकात कर आवश्यक सहयोग राशि प्रदान किया है उनके दशगात्र कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष छन्नू कश्यप, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डोमन मरकाम, साधु कोठारी, जलेश्वर चंद्राकर सरपंच पेंड्रीकला , गिरीश चंद्राकर, अशोक वैष्णव ,सुरेश चंद्राकर, मानिक चंद्राकर के साथ ही साथ सेल्समैन संघ के पंडरिया खंड के उपाध्यक्ष अजय चंद्राकर उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button