राजनीतिकरायपुर

मंत्री अमरजीत भगत से मिले कामाड़बरी के कांग्रेसी नेता- SABKA SANDESH

बोड़ला। कबीरधाम बोड़ला विकास खण्ड़ के कामाड़बरी के कांग्रेसी लोगों ने जिला पंचायत कबीरधाम के पूर्व अध्यक्ष अगमदास अनंत के साथ रायपुर में छ.ग शासन के मंत्री अमरजीत भगत से सौजन्य भेट किया,वहीं अगमदास अनंत ने गाँव से पहुँचे लोगों को मंत्री जी से परिचित कराया ,आदिवासी मंत्री बहुत खूश दिखे व सभी लोगों के हाल चाल भी पूछे ,उसके बाद अपने अन्य दौरा के लिए रवाना हो गये,वहीं अगमदास अनंत ने मीड़िया से बात करते बताया है,मंत्री जी से गाँव के लोगों को सौजन्य भेट कराया गया है,वहीं छ.ग शासन के मंत्री व दबंग नेता कबीरधाम के हितैशी विधायक अकबर भाई से कुछ कारण वस मुलाकात नहीं हो पाया ,लेकिंन गाँव के प्रमुख माँग पत्र को उसके अधिकारी तक पहुँचा दिया गया है। कामाड़बरी बस स्टॉप जाने वाले मार्ग को मुख्यमंत्री सड़क योजना में जोड़ने की माँग करते युवा कांग्रेस के जलेश ध्रुवे व सरपंच प्रतिनिधि भंवर ध्रुवे, मानस ध्रुवे,शिवचरण ऊईके,ने छत्तीसगढ़ शासन के दबंग नेता व सड़क परिवहन मंत्री तक पत्र पहुँचाने की बात रखा है,क्योंकि बारिश के दिनों में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है,इस समस्या को लेकर मंत्री अकबर भाई के अधिकारी , कर्मचारी ने भरोसा दिलाया है,अकरभाई तक पत्र पहुँचा दिया जाएगाँ।

Related Articles

Back to top button