छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ,,,,बुलडोज़र मस्त…अपराधी तत्व ध्वस्तबुलडोज़र मस्त…अपराधी तत्व ध्वस्त

Bilaspur Big Breaking-

“बुलडोज़र मस्त…अपराधी तत्व ध्वस्त…”

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । अतिक्रमणकारियों द्वारा नजूल भूमि पर अपना क़ब्जा कर दुकान और अर्धनिर्मित मकान खड़ा कर दिया गया था । अवैध पाये जाने पर निगम प्रशासन द्वारा हटाया गया । अवैध क़ब्ज़ाधारियों के ख़िलाफ़ पुलिस में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं ।
अतिक्रमणकारी गोपी सूर्यवंशी के ख़िलाफ़ निगम प्रशासन द्वारा नोटिस देकर ये कार्यवाही की गयी है । इसके ख़िलाफ़ मारपीट और हत्या के भी मामले दर्ज हैं । अपनी गुंडा प्रवृति के कारण भी इसकी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पायी गयी है ।

Related Articles

Back to top button