राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत माली प्रशिक्षण का शुभारंभ

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
कवर्धा, 02 फरवरी 2024। उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी जिला कबीरधाम में आज राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत 200 घंटे का 37 प्रशिक्षणार्थियों को माली प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय उद्यान रोपणी खुटु मे प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट द्वारा मां सरस्वती माता व छत्तीसगढ़ महतारी की दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षार्थियों को टी शर्ट, टूल्स किट्स (बडिंग ग्राफ्टिंग नाइफ, सीकेटीयर,खुरपी, कैचा, आरी व अन्य सेट) एवं ट्रेनिंग के लिए अन्य सामग्री प्रदान किया गया।
जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट द्वारा युवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि मै भी उद्यानिकी किसान हुं, मुझे अत्यंत खुशी है कि नवयुवकों को उद्यानिकी तकनीकी को बारीकी से समझने के लिए 200 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा। जिसमें उद्यानिकी तकनीकी प्रशिक्षक के रूप में संतकबीर कालेज के प्रोफेसर व विभागीय अधिकारी द्वारा माली प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोपणी मे प्रशिक्षणार्थियों को क्यारी बनाना, बीज बोना, नर्सरी तैयार करना, मातृ वृक्षों में थाला बनाना, सिंचाई प्रबंधन, पौध प्रवर्धन मे बीज से पौध तैयार करना, कटिंग से पौध तैयार करना ग्राफ्टिंग व बडिंग तकनीक, गार्डनिंग लेंडस्केपिंग, नर्सरी उपकरण तकनीक, व शेडनेट हॉउस मे खेती का व्यावहारिक सिद्धांतिक व तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा। इस असवर पर उपसंचालक कृषि श्री राकेश शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर उद्यान शास्त्र डॉ. निखिल परिहार, डॉ भेखराम चंद्रवंशी, सहायक संचालक उद्यान श्री आर. एन. पाण्डेय उपस्थित थे।