छत्तीसगढ़

अमर अग्रवाल – 812 वे उर्स के मुबारक मौके पर अजमेर शरीफ भेजी चादर*

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ का सालाना उर्स चल रहा है। इस मुबारक मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष चादर भेजी गई है व छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा भी चादर भेजी गई है। बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल पिछले 18 वर्षों से हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार पर अपनी चादर भेजते आ रहे हैं। उन्होंने इस वर्ष भी अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली एवं टीम के हाथो अपनी चादर भेजी। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी युसूफ रजा बरकाती के द्वारा देश सहित प्रदेश में सुख समृद्धि भाईचारा व बिलासपुर की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। इस मुबारक मौके पर इस मौके पर प्रवीण दूबे जी, दस्तागीर लाला भाभा, अल्पसंख्यक के महामंत्री डिम्पल सिंह, नवीन मसीह, शानू खान, डॉक्टर सबा खान, हाजी जुबेर, हनीफ़ ख़ान, सिकंदर ख़ान, हफ़ीज़ ख़ान , जावेद ख़ान, सब्बा राव, यूसुफ़ भाई, शाहिद रजा, राजू सिंह छत्री परवेज़ ख़ान, फ़हीम ख़ान सहित मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button