चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर/कोटा बेलगहना चौकी
🔶 अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को चौकी बेलगहना कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
🔶 आरोपी के कब्जे से 6.5 लीटर महुआ शराब जप्त
🔶 बिलासपुर जिले को नशामुक्त करने के लिए निजात अभियान के तहत बेलगहना पुलिस की कार्यवाही जारी ।
आरोपी –
*01. गौतम कोल पिता बंसीलाल कोल उम्र 35 सा पहाड़बछाली चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.) *
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में दौरान देहात भ्रमण के सूचना मिला की ग्राम पहड़बछाली में अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम पहाड़बछाली में आरोपी गौतम कोल के घर रेड कार्यवाही किया गया। जहां गौतम कोल के कब्जे से कुल 6.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमान्ड पर भेजी जाती है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रीतम राजपूत, सत्येंद्र सिंह, विजेंद्र कोल का सराहनीय योगदान है।