छत्तीसगढ़

केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने गांवों तक पहुंच रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी। सीपत, नगोई, बेलटुकरी सहित 16 ग्राम पंचायतों में लगेगा 4 को शिविर।

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 9691444583
बिलासपुर – जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला लगातार प्रतिदिन जारी है। बिल्हा विकासखण्ड सहित तखतपुर, कोटा एवं मस्तूरी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
4 जनवरी को बिल्हा ब्लॉक के करमा, काया, बसहा एवं झाल में, कोटा ब्लॉक के टाटीघाट, अमागोहन, दारसागर एवं बनबेल में, मस्तूरी ब्लॉक के सीपत, डोड़की, जांजी एवं चौउहा में, तखतपुर ब्लॉक के देवरीखुर्द, उड़ेला, चनाडोंगरी एवं कोपरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
5 जनवरी को बिल्हा ब्लॉक के भाड़ी, गुमा, सेवती एवं भिलमी में, कोटा ब्लॉक के रिगवर, पुडु, तेंदुभाठा एवं उमरिया भांठा, मस्तूरी ब्लॉक के ठरकपुर, भनेसर, पोड़ी एवं बेलटुकरी में तथा तखतपुर ब्लॉक के कुंआ, नगोई, जरौंधा एवं ढनढन में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button