पीएम जनमन योजना रथ को कलेक्टर एवं दिल्ली से आए अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – पीएम जनमन योजना रथ को कलेक्टर अवनीश शरण एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली से आए उप महानिदेशक बिश्वजीत दास ने जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अजय अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीव्हीटीजी) के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम जनमन योजना शुरू की गई है। इससे पीव्हीटीजी परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित होगा। इन इलाकों में मूलभूत बुनियादी अधोसंरचनाएं विकसित करने के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी सामाजिक आर्थिक स्तर को बढ़ाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। गौरतलब है कि जिले में पीव्हीटीजी के रूप में बैगा एवं बिरहोर आबाद है। यह रथ उनकी 54 बसाहटों कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर ब्लॉक में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा।