छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा : मोदी की गारंटी वाली गाड़ी 30 को पहुंचेगी 16 ग्राम पंचायतों में।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला जिले में लगातार जारी है।
30 दिसम्बर को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जिले के 16 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी। इसमें लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलखा, लिम्हा, पौंसरी एवं अटर्रा में, कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत उपका, लूफा, करवा एवं कुरवार में, मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बुढ़ीखार, सरसेनी, मटिया एवं जैतपुर में, तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हांफा, जोंकी, भरनी एवं पेंडारी में यह गाड़ी पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button