चोरों ने किया चावल शक्कर व चना पार उचित मूल्य की दुकान से

चोरों ने किया चावल शक्कर व चना पार उचित मूल्य की दुकान से
अजय शर्मा जिला ब्यूरो सब का संदेश 9977420682
अकलतरा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने गोदाम में रखा 16 क्विंटल चावल 12 क्विंटल शक्कर 12 क्विंटल चना पार कर दिया। पुलिस आरोपितों की पतासाजी में जुटी है जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की हालत जर्जर होने की वजह से विगत 4 माह से पटेल समाज के सामुदायिक भवन अस्थाई रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है आज सुबह ग्राम वासियों को पटेल समाज के सामुदायिक भवन के सामने चावल की दो बुरी लावारिस हालत में पड़ी मिली साथ ही भवन के पास ताला टूटा मिला ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सोसाइटी के सेल्समैन लंबोदर सी को दी गई सूचना मिलने पर सेल्समैन दुकान पहुंचा और गोदाम के अंदर पहुंचकर सामानों की जांच की जांच के दौरान गोदाम में रखा 32 कट्टी चावल 24 कट्टी चना 24 कट्टी शक्कर गायब मिला वारदात के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विवेचना में लिया विवेचना के दौरान गोदाम के बाहर चार पहिया वाहन के टायर के निशान मिला पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।