खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

सुशासन का उद्देश्य हर व्यक्ति तक कल्याणकारी योजना पहुॅचें-सरोज पाण्डेय

दुर्ग/राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय ने आज नगर निगम दुर्ग के सुशासन दिवस आयोजन में माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस पर श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर उन्होनें प्रदेश में सुशासन के साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया। उन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के सुशासन दिवस पर प्रदेश और शहर में सुशासन स्वच्छता लाने का संकल्प दिलायी। इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, उपनेताप्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर, आयुक्त लोकेश चंद्राकर, उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, एवं पार्षदगण निगम अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थि थे।

सुशासन दिवस के मौके पर राज्य सभा सांसद ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेय जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस घोषित किया गया। आज देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार है और नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार सुशासन को आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। इस मंच से मैं, कामना करती हूॅ कि नगर निगम दुर्ग में भी सुशासन बेहतरी से आये। सुशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाएॅ पहॅचें। सरकार जो कल्याणकारी योजनाओ को ला रही है वह सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचें। यह सोच हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस सोच को आगे बढ़ाया है। आज किसी को किसी कल्याणकारी योजना की जरुर पड़ती है तो वह सीधे उस व्यक्ति तक पहुॅचें। गरीब के पास रहने के लिए मकान हो, पीने का पानी हो, रोजगार हो, और अन्न मिले इसका प्रयास किया गया है। उन्होनें कहा आज भारत बदल रहा है और इस बदलते भारत मंे नरेन्द्र मोदी जी ने जिस प्रकार से कोरोना काल में लोगों को राशन की व्यवस्था दी है उसे 2029 तक बढ़ा दिया गया है। सभी पार्षदों को इस बात के लिए अभिनंदन करती हूॅ कि आप बहुत  बेहतरी और जागरुकता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है छत्तीसगढ़ और दुर्ग का परिणाम आया है वह इस बात का द्योतक है कि मेरे पार्षद साथी बहुत बेहतरी से नीचे तक काम किया है ।

उन्होनें सुशासन दिवस पर संकल्प दिलाते हुये कहा हम संकल्पि होकर सुशासन को धरातल पर लाने ईमानदार प्रयास करेगें। आज भारत बदल रहा है और यह बदलता भारत दिखाई देता है । तो यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रेय जाता है। हम संकल्पित है कि हम हमारे प्रधानमंत्री जी के हाथ को मजबूत करेगें। और जो उनका उद्देश्य है उसे सफल करने के सहभागी बनेगें। छत्तीसगढ़ बना तो ये देन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। आज छत्तीसगढ़ का विकास दिखाई देता है। इसलिए हम कहते है कि हमने ही बनाया हम ही संवारेगें। इस कार्य के लिए हमारे मुख्यमंत्री विष्णु सिंह देव जी यहॉ पर इसकी शुरुवात की है। कार्यक्रम में पार्षद नरेन्द्र बंजारे, कुलेश्वर साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, मनीष साहू, कमल देवांगन, खिलावन मटियारा, पूर्व एल्डरमेन रत्नेश चंद्राकर, सुनील साहू, चम्पा साहू, राहुल भट्ट, लुकेश बघेल, हरिश चौहान, सरिता मिश्रा, निगम उपायुक्त मोहन्द्र साहू, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वास्थ अधिकारी जावेद अली, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने किया ।

Related Articles

Back to top button