छत्तीसगढ़

जिले में राखी मेल्स के लिए पीली पत्र पेटियां स्थापित।

जिले में राखी मेल्स के लिए पीली पत्र पेटियां स्थापित।

भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर, 19 जुलाई 2025/राखी मेल्स के लिए बिलासपुर जिले सहित कोरबा, मुंगेली एवं जांजगीर जिलों में भी विशेष पीली पत्र पेटियां लगाई जा रही है। जिले में प्रधान डाकघर बिलासपुर के सामने, सीपत चौक सरकंडा, एसईसीएल, बिलासपुर उप डाकघर, बिलासपुर आरएस, उप डाकघर में पीली पत्र पेटियां स्थापित की जा रही है। इसी तरह कोरबा प्रधान डाकघर, जांजगीर प्रधान डाकघर एवं मुंगेली उप डाकघर के समक्ष पीली पत्र पेटियों की स्थापना की जा रही है। इन पीली पत्र पेटियों का उपयोग राखी मेल्स के लिए किया जाएगा। इन पत्र पेटियों से प्राप्त डाक का निपटान तत्काल एवं सुरूक्षित रूप से किया जाएगा। आम उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने राखी पत्रों को निर्धारित पीली पत्र पेटियों में ही डाले। यदि राखी पत्र अधिक मात्रा में हो तो इन्हें डाकघरों की काउन्टरों में भी प्रस्तुत किया जा सकता है। राखी मेल स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने की सुविधा डाकघरों के काउन्टर में उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button