खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

दुर्ग ग्रामीण उमरपोटी और पुरई 19 दिसंबर। गुरु घासीदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

विधायक ललित चंद्राकर सहित क्षेत्रिय नेताओं ने शिरकत कर जैतखाम और गुरु की पूजा-अर्चना कर बाबा के दिखाए मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है ।

दिसंबर 19 को विविध आयोजन कर जयंती मनाई गई। ग्राम उमरपोटी और ग्राम पुरई में मांदर की थाप पर पंथी नृत्य करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें युवतियों ने सर पर ज्योति कलश लेकर गांव का भ्रमण किया गया।

ग्राम वासियों ललित चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी; मजबूत और प्रभावी नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं,जो अपने वादों को पूरा कर सकते हैं।

क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरपोटी भाठा में परम पूज्य गुरु घांसी दास बाबा के जयंती के शुभ अवसर पर गुरु बाबा के पूजा आरती में सम्मिलित होकर गुरु घांसीदास बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।  और सभी को गुरु  पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महामंत्री सोनू राजपूत,सरपंच टिकेंद्र ठाकुर,रुपेश पारख,कमल गायकवाड़,डॉ सुनील साहू, दिवाकर गायकवाड़, कमलेश टंडन, अध्यक्ष राजु यादव, ईश्वर देशलहरे,संचालक रमेश राय, सचिव सत्य कुमार, उपसचिव तोमन सोनवानी,समस्त ग्रामीण जन इस पर्व में सम्मिलित हुए।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ललित चंद्राकर आपने ग्राम पुरई में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के शुभ अवसर पर गुरु बाबा के पूजा अर्चना आरती किए और गुरु बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। और सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम आयोजित हुआ अवसर पर महामंत्री सोनू राजपूत,उतई महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला ठाकुर,रुपेश पारख,लोकेश निषाद, संतोष साहू अध्यक्ष संतु जांगड़े, उपाध्यक्ष गिरधर बंजारे, सचिव अनिल देशलहरे, संचालक बद्रीनाथ देशलहरे, ईश्वरी राम देशलहरे, हरिराम बंजारे, भुनेश्वर बंजारे, रामचंद्र देशलहरे,शिव बंजारे, चन्द्रिका बंजारे, रामकुमार टंडन, शत्रुहन मारकंडे, सोहन मारकंडे एवं समस्त ग्रामीण जन इस पर्व में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button