कारीगरों एवं शिल्पकारों को मिलेगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देने के साथ ही इच्छुक एवं पात्र हितग्राहियों का योजना में ऑनलाईन आवेदन किया जाएगा। इसके लिए शहर के विभिन्न वार्डों में 16 दिसम्बर से शिविर लगाए जा रहे है। शिविर में पहुंचकर हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत 18 पारम्परिक शिल्पकलाएं बड़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, अस्त्रकार, औजार निर्माता, तालासाज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता, खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी एवं मछली जाल निर्माता के आवेदक आवेदन कर सकते है। सभी कारीगरों और शिल्पकारों को बायोमैट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल से विश्वकर्माओं का निःशुल्क पंजीकरण, 1 लाख रूपये तक ऋण, 2 लाख रूपये तक ऋण (30 माह के पुर्नभुगतान हेतु द्वितीय किस्त), 5 दिवसीय बुनियादी एवं 15 दिन या अधिक का उन्नत कौशल प्रशिक्षण (प्रशिक्षण मानदेय प्रतिदिन 500 प्राप्त होगा), टूलकिट प्रोत्साहन के तहत 15 हजार रूपये प्राप्त होगा, डिजिटल लेन देन प्रोत्साहन के तहत 1 रूपये प्रति लेन देन प्राप्त होगा (अधिकतम 100 रू0 प्रतिमाह)।
आवेदक की आयु पंजीयन तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष हो, लाभार्थी पूर्व के 5 वर्षाे में किसी भी अनुदान युक्त स्वरोजगार योजना का लाभ न लिया हो, लाभ परिवार के एक ही सदस्य को प्राप्त होगा, सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति व उनके परिवार योजना के लिए अपात्र है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक विवरण एवं राशन कार्ड आवश्यक है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते है।