छत्तीसगढ़

रद्द की गई चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल को रिस्टोर करते हुये गाड़ी का परिचालन चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी के मध्य किया जाएगा।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur railway…
अधोसंरचना विकास हेतु मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में तीसरीकरण लाइन कमीशनिंग हेतु प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है।
25 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल को रद्द किए जाने की सूचना प्रसारित की गई थी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा इस गाड़ी को उपरोक्त अवधि में रिस्टोर करते हुये इसका परिचालन चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी स्टेशनों के मध्य करने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त अवधि में ये गाड़ी चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी स्टेशनों के मध्य अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

Related Articles

Back to top button