लुधियाना में लॉकडाउन में फ्री राशन न मिलने पर प्रवासी मजदूर ने किया सुसाइड | migrant worker commits suicide after not recieve free ration in ludhiana | ludhiana – News in Hindi


प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या. File PIC
प्रवासी मजदूर (Migrant Worker) के पत्नी ने कहा,’मेरे पति ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि प्रशासन ने उन्हें निशुल्क राशन देने से इनकार कर दिया था.’
कुमार की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उन्हें निशुल्क राशन देने से इनकार किया जिसके बाद उनके पति ने यह कदम उठाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो जाने से कुमार परेशान था और अवसाद में था. इस वजह से उसने आत्महत्या की.
प्रवासी कामगारों को पुलिस थानों के माध्यम से राशन बांटा जा रहा है. कुमार की पत्नी ने कहा,’मेरे पति ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि प्रशासन ने उन्हें निशुल्क राशन देने से इनकार कर दिया था.’
उन्होंने कहा,’घर में अन्न का एक दाना नहीं था और परिवार भूखा था.’ कुमार की पत्नी ने यह भी बताया कि बंद के कारण उनके पति बेरोजगार हो गए थे. कामगार के पड़ोसियों ने भी कहा कि कुमार को पिछले दो सप्ताह से राशन नहीं मिल रहा था जिससे वह परेशान था. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुमार जब शनिवार को पुलिस थाने में मदद मांगने गया तो वहां उसकी बेइज्जती भी की गई थी.फोकल प्वांइट स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद जमाल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उन्होंने कभी राशन के लिए इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं होने की वजह से कामगार अवसाद में था.
यह भी पढ़ें: पार्क में लगी भीषण आग, लेकिन नहीं जला 1 भी पेड़ और घास, चौंका देगा ये वीडियो
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ludhiana से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 7:11 PM IST